वाराणसीः पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम,व वारंटी/फरार वंछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपयुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मंडुआडीह पुलिस टीम द्वारा सरकार बनाम शेरु भादवि थाना मंडुवाडीह संबंधित वारंटी अभियुक्त सूरज कुमार बिंद पुत्र लक्ष्छू कुमार बिन्द उम्र करीब 25 वर्ष घुघुलपुर जलाली पट्टी थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी के घर से वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला