Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नई दिल्लीः 18 मई को आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा से  झगड़े के दौरान हत्या की फिर उसके मृत शरीर को बाथरूम में ले गया. जिसके बाद उसने बाथरूम में ही श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए. जाहिर सी बात है हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए पानी या अन्य पदार्थ का उपयोग किया होगा. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस पानी के बिल पर भी तहकिकात कर रही है.

जानकारी के अनुसार आफताब-श्रद्धा का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है, श्रद्धा हत्याकांड में पानी का बिल एक बड़ा और अहम सबूत हो सकता है. गौरतलब है कि मुंबई से दिल्ली आए आफताब और श्रद्धा ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराये का मकान लिया.

 बताया जा रहा है कि दोनों इस मकान में मई के पहले पखवाड़े में शिफ्ट हुए थे और 18 मई को श्रद्धा की हत्या आफताब ने गला दबाकर की थी. आफताब ने पहली मंजिल का फ्लैट किराये पर लिया था.  तीनों फ्लैट का बिल एक साथ आता था, मई में पहला मौका था जब पानी का इस्तेमाल अधिक हुआ, जबकि इससे पहले और बाद के महीनों में इतना अधिक पानी इस्तेमाल नहीं किया गया.

 

इस खबर को शेयर करें: