Chandauli : जनपद के शहाबगंज कस्बा में सड़क गड्डा मुक्त ना होने के वजह से राहगीरों और छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आपको बता दें कि चन्दौली के शहाबगंज ब्लॉक के शहाबगंज कस्बा में स्थित मेन मार्केट में नालियों के पानी सड़कों पर आ जाने से सड़के ध्वस्त हो गई है.
जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे शहाबगंज के व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों और राहगीरों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि जल्द से जल्द बनवाने का काम किया जाए. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार का पहले से ही आदेश है कि सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाय.
बताया जा रहा है कि पास में गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज भी है. जिससे छात्रों को कॉलेज आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट- श्याम सिंह यादव