Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया, शहाबगंज: कस्बा में बस स्टैंड के पास जल निगम की बनी पानी टंकी में लगे पंप की मोटर जलने से पानी की आपूर्ति चार पांच दिनों से ठप है. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


वहीं पप्पू गंगा कुमार मस्सन हाजी आदि का कहना है कि सालभर से पाइप भी लीकेज है जिससे पानी गली में बहता रहता है जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी होती है और कभी कभी गंदा पानी भी आ जाता है ।बार बार शिकायत करने पर भी कर्मचारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती ग्रामीणों ने शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की है।


शौर्य न्यूज़ इंडिया के स्थानीय रिपोर्टर मो तसलीम द्वारा टंकी पे आपरेटर के रूप में कार्यरत राकेश कुमार गुप्ता द्वारा पानी न आने का कारण पूछा गया, तो मोटर जलने की बात कही गई.
वहां के स्थानीय निवासी रतन सोनकर,कौसर भोले सोनकर,आसिफ,राजेश जायसवाल, पप्पू, गंगा कुमार, प्रदीप सोनकर, आदि का कहना है कि अगर न पानी कि आपूर्ति और लीक हुईं पाइप शीघ्र ही ठीक नही की गई तो वे लोग आंदोलन पर उतारू होंगे।+


संवाददाता मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: