आगराः थाना सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता के अंतर्गत जवाहर गली पुलिस चौकी के सामने नाली न होने के कारण पानी सड़कों पर बहता है. इसकी वजह से डेंगू मलेरिया जैसी अन्य बीमारी जन्म ले रही हैं. स्थाई निवासी बहुत परेशान हैं लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत पहले भी ग्राम प्रधान पंचायत सदस्य से कर चुके हैं. अभी तक इसका कोई निस्तारण नहीं किया गया है.
स्थानीय निवासी ब्रजकिशोर रावत ने बताया कि यह हमारा मकान है जो बहुत बदबूदार पानी का शिकार बना हुआ है. इसकी शिकायत हम ऊपर तक कर चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हुआ है सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द गंदगी और जलभराव से छुटकारा दिलाया जाए.
रिपोर्ट- आरती यादव