Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दिल्ली में हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय बैठक में जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. दुनिया के सबसे मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी खुशी है. दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंच रहे हैं उनके आगमन के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ मुख्यालय पर खुशी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ सभी को मिठाई वितरण किया.

भाजपा नेता हेमंत राज ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यकाल बढ़ाए जाने पर खुशी जता रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ हम मिठाईयां बांट रहे हैं काशी की जनता को हम मिठाईयां खिला रहे हैं. हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं वह दीर्घायु हो और 2024 के चुनाव में प्रबलता से जीत हासिल करें और पिछली बार से ज्यादा सीटों के साथ हम विजई हो. इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता मन लगाकर प्रार्थना कर रहे हैं.

कौशल क्षेत्रीय संयोजक कानून विभाग ने बताया कि जेपी नड्डा जी को पुनः उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं हमें उम्मीद है कि जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में पुनः परचम लहराए और हम सभी कार्यकर्ता उनके दीर्घायु की कामना करते हैं और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह पार्टी को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाएं.

कार्यक्रम में उत्कर्ष मिश्रा, वैभव श्रीवास्तव ,कौशल मिश्र , अमित सिंह, शिवम् सिंह,विपिन , जय सोनकर , सत्यम पाण्डेय, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: