चंदौली/डीडीयू नगर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, प्लान्ट डिपो शाखा का शाखा परिषद की बैठक शाखा कार्यालय में कॉमरेड एस पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को जेसीएम में पुनः सदस्य बनाए जाने पर उनको शाखा के तरफ से बधाई दी गई. ज्ञातव्य हो कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा भी जेसीएम के सदस्य है. साथ ही साथ निर्णय लिया गया कि ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री के निर्देश पर शाखा कार्यालय में मई दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.
इस बैठक में सभी सदस्यों ने शाखा के ज्वलंत मुद्दे पर भी चर्चा की गई. मौके पर सदस्यों ने कहा कि प्लान्ट डिपो प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण में हीला-हवाली किया जा रहा हैं. प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अन्तर्गत संरचनाशाला ,टीएमसी एवं प्रशासनिक कार्यालय में आरो एवं वाटर कुलर खराब है एवं बार-बार अश्वासन के वावजूद बनाया नहीं जा रहा हैं. जिससे रेल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त हैं.
कारखाने में सफाई वाले का पद सरेन्डर कर दिया गया. परन्तु इसका वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया. जिसके कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं. यूनियन मांग किया कि इस भीषण गर्मी के मद्देनजर ठंडा पीने की पानी एवं साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित किया जाए. अन्यथा यूनियन आन्दोलन करेगी.
बैठक में मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री बी बी पासवान ,एके उपाध्याय ,अशोक कुमार गुप्ता, रामजी यादव, केदारनाथ तिवारी, मोहन राम, दिनेश कुमार सिंह ,बृजमोहन लाल ,रामलाल , संजय कुमार शर्मा,असलम आरजू,कृष्णा साह,करमजीत प्रसाद, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।