Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुर, आज ग्राम प्रधान जमुआ के ज्ञानेंद्र बहादुर चौहान की माता दुलारी देवी के निधन पर पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा एवं वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने उनके आवास पर पहुंचकर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हमारी संगठन पत्रकार एकता संघ इस दुःख की घड़ी में आप के साथ सदैव तत्पर हैं। वहीं ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर चौहान ने पत्रकार एकता संघ की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में तो तमाम संगठनों को मैंने बहुत ही करीब से देखा है। लेकिन आज जो पत्रकार एकता संघ करती है। ऐसा काम कोई संगठन नहीं कर सकता है।

 

इसी क्रम में वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बताया कि आज हमारी संगठन पत्रकार एकता संघ परिवार हर दुःख सुख में आप सभी के साथ सदैव तत्पर है और रहेगी।इस मौके पर उपस्थित रहे, जिलाध्यक्ष सतीष कुमार चौहान, वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मिश्रा, जिला सचिव मो आशिफ पठान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला सचिव विकास सेठ, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश चौहान एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी गढ़ उपस्थि रहें।    


रिपोर्ट मंजू द्बिवेदी

इस खबर को शेयर करें: