वाराणसीः देश में जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हालाकि तिथियों के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाया जा रहा ही, लेकिन रोहिणी नक्षत्र के कारण आज देश के अधिकत्तर स्थानों पर ही भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे. वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों से लेकर घरों तक हरे कृष्णा हरे रामा के धुन पर कृष्ण के भक्त मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
शिव के नगरी काशी में मानो मथुरा बस गया है. यह उत्सव वाराणसी में लगातार तीन दिनों तक मनाया जायेगा और तीन दिनों तक भक्त कृष्ण भक्ति में लीन रहेंगे.
वहीं मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. विशेष आरती में शामिल होकर कृष्ण के भक्ति में लीन हो रहे हैं. मजीरा, ढोल के थाप पर झूमते हुए यह भक्त जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं.