बांदाः विश्व पर्यावरण दिवस पर खण्ड विकास महुआ मे पौधों का रोपण करते राजेश तिवारी खण्ड विकास अधिकारी महुआ सचिव बीरेंद्र द्विवेदी ग्राम पंचायत अधिकारी व अनुरूद ग्राम विकास अधिकारी व धीरेन्द्र द्विवेदी जी तकनीकी सहायक तथा पूर्व प्रधान अजीतपारा व ग्राम पंचायत महुआ के सम्मानित ग्रामवासी सहित अन्य सभी उपस्थित रहे व अन्य सभी ने एक एक पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग एक एक पेड़ अवश्य लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में एक एक पेड़ लगाएं सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा एक पेड़ सौ पुत्र समान हमारे पूर्वज हमेशा आषाढ़ के प्रतिप दा के दिन एक पेड़ अवश्य लगाते थे पेडो की हमारे जीवन में अहम भूमिका है.
रिपोर्ट- सुनील यादव