![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656309420-WhatsApp Image 2022-06-26 at 10.58.04 PM.jpeg)
वाराणसीः सामाजिक संस्था हम भारत हैं (ट्रस्ट) के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए वरिष्ठ समाजसेवी मुर्तज़ा अली जहाँ एक तरफ जाति मजहब के झगड़ों के साथ दिन की शुरुआत नहीं होती थी वही इस अभियान की शुरुआत हुई जो जोरों से देश में गूंज कर रहा है. जिसको अपर समर्थन मिल रहा है.
बात हो रही हम भारत हैं अभियान की जो वरिष्ठ समाजसेवी हम भारत हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. साकिब भारत की जिन्होंने इस अभियान की शुरुआत कर जात मजहब की दीवार को गिरा कर देश में प्रेम सौहार्द के साथ मज़हबी झगड़े को मिटाना चाहते हैं. साकिब भारत 10 वर्ष पूर्व अपने नाम के आगे लगे उपनाम खान को त्याग कर भारत टाईटल से जोड़ लिया और अपील भी की उनकी पहचान अबसे भारत के रूप में की जाए और साकिब खान से साकिब भारत का सफर शुरू हो गया.
भारत ने बनारस से गूंज कर अलग-अलग जिलों,प्रदेशों में जाकर हम भारत अभियान से जोड़ कर सैकड़ो की संख्या में लोगो ने अपना उपनाम त्याग कर भारत से जोड़ा, संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी दी। लखनऊ कार्यक्रम के दौरान साकिब भारत ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुर्तज़ा अली को हम भारत है अभियान का प्रदेश अध्यक्ष की ज़िमेदारी के साथ नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष मुर्तजा अली ने यकीन दिलाया कि हम भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में जाति,मजहब की दीवार को गिराने में पूरा समर्थन है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा गूंज करेंगे ताकि हर एक व्यक्ति किसी जात में यकीन न रखकर हर वर्ग व्यक्ति का सम्मान करें, ये भी विश्वाश दिलाया कि जल्द लखनऊ कार्यालय का शुभारंभ कर प्रदेश भर से हम भारत है अभियान से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठ कर संगठन को मजबूती करेंगे.