Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सपाजनों ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक स्व. गंजी प्रसाद की 26वीं पुण्यतिथि मनाई। चकिया तिराहा स्थित स्व. गंजी प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के नेतृत्व में सपाजनों ने माल्यार्पण किया। 


प्रभुनारायण ने कहा कि सरल, सादगी व स्वच्छ विचार के प्रतिमूर्ति रहे स्व. प्रसाद जी जहां अपने जीवन काल में अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने का कार्य किए, वहीं देश की आजादी के बाद सामाजिक कार्य में प्रधान, ब्लाक प्रमुख व तीन बार विधायक रहते हुए जीवनपर्यंत समाज का उत्थान किए। आज हमारे बीच में गंजी प्रसाद के किए गए कार्य-कीर्ति व उनकी सादगी ही हमें आत्मसात करने के लिए प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि वे समस्त सपाजनों के सामाजिक अभिभावक रहे। वे गरीबों, मजदूरों की लड़ाई लड़ने का काम किया करते थे। जिसके दम पर जनता ने उनको निर्दल जिताकर विधानसभा भेजने का काम किया था। विधायक प्रभु नारायण ने कहा स्व. गंजी प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व से हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है।

 

इस खबर को शेयर करें: