Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः दुबगग थाना में गालीबाज व थप्पड़मार दरोगा की बात तो सुनी होगी अब होली में दरोगा जी व कुछ सिपाहियों ने क्षेत्र में अपना खौफ जारी रखने के लिए एक गरीब दुकानदार को बनाया अपना निशाना.

होलिका दहन की रात दुबग्गा थाना के कुछ दरोगा व सिपाहियों ने एक गरीब दुकानदार के अरमानों का दहन कर खाकी को किया शर्मशार.
मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र के छोटा बरावनखुर्द, पावर हाउस चौराहा का है जहा पर गुलाल अबीर व रंग बेच रहे एक गरीब दुकानदार के अरमानों पर पानी फेर दिया इन संवेदनहीन पुलिसकर्मियों की गिरी गाज.

हैवान बने दुबग्गा पुलिस कर्मियों ने दुकानदार के साथ साथ गरीब के परिवार को भी नही बक्शा और गरीब की दुकान को तहस नहस कर वर्दी का दिखाया रौब.

पुलिस की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो जीता जागता एक दुबग्गा पुलिस का उदाहरण है.
 

इस खबर को शेयर करें: