Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया/ चंदौलीः चकिया के लतीफशाह रोड पर बुधवार को स्कूटी चलाने के दौरान दो सगी बहनें सड़क के किनारे नहर में गिर गई. नहर में ज्यादा पानी होने के चलते एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक किसी तरह नहर से बाहर निकली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चकिया कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर पांच मां कालिका धाम कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार की अट्ठारह वर्षीय पुत्री अंकिता साथ में उसकी बहन श्रेया दोनों स्कूटी मोटरसाइकिल सीखने के लिए लतीफशाह मार्ग निबिया ढ़लान के पास गई हुई थी. स्कूटी सीखने के दौरान सड़क से सटे नहर में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई. 

हादसे को देखकर आसपास के चरवाहों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देख आसपास के लोग और परिवार लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अंकिता को नहर से निकाला गया और चकिया के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, हालांकि श्रेया का उपचार चल रहा है. अंकिता वाराणसी के सनबीम स्कूल से बीएससी कर रही थी.

रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: