वाराणसीः शनिवार को जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी संगोष्ठी आयोजित कर सरकार के खिलाफ आवाज तेज कर दी है। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी ब्लाक स्तरीय जातीय जनगणना के दूसरे दिन वरूणापुल स्थित शास्त्री घाट पर संगोष्ठी के बहाने जातीय जनगणना संगोष्ठी का आयोजन हुआ एवं ग्रामीण क्षेत्र मे भी संगोष्ठी कर ताकत का एहसास सरकार को कराया आज प्रातः 11:00 बजे हरहुआ, पिण्डरा, चोलापुर व चिरईगांव ब्लॉक की जातीय जनगणना संगोष्ठी बैठक व्यास बाग, हनुमान मंदिर, भेलखा, तरना वाराणसी में संपन्न हुई। संगोष्ठी बैठक में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
संगोष्ठी बैठक को संबोधित करते हुए जातीय जनगणना संगोष्ठी के प्रभारी डॉ० राजपाल कश्यप ने कहा कि हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए। जिससे जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी हो जाय, भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है क्योंकि जाति को जाति से लड़ा कर, धर्म को धर्म से लड़ा कर राजनीति करना और वोट लेना इनका पेशा है। जब सपा की सरकार थी तो यह झूठ खूब प्रचारित किया गया कि सभी पिछड़ी जातियों का हक एक जाति के लोग खा जा रहे हैं। इसलिए जातीय जनगणना और भी आवश्यक हो जाता है जिससे यह पता लग सके कि किस जाति की जनसंख्या कितनी है उसी अनुपात में उसको आरक्षण दिया जा सके। भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास इनको सबका साथ तो मिला और जब विकास करने की बात आई तो विकास सिर्फ अपने कुछ खास दोस्त पूजीपतियों का कर रहे हैं। रेलवे, एयरपोर्ट, बीएसएनएल, एल आई सी सहित तमाम सरकारी संस्थाओं को अपने खास मित्र उधोगपतियों को बेच दिया गया। आम आदमी को सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी मिली सत्ता में आने के पहले भाजपा कहा करती थी कि प्रतिवर्ष हम युवाओँ दो करोड़ नौकरियां देंगे साथ ही साथ किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद ठीक इसका उल्टा हुआ नौकरी देने की तो बात छोड़िए करोड़ों करोड़ों युवाओं से नौकरियां छीन ली गई। किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई लेकिन आधी जरूर हो गई। छुट्टा और आवारा पशुओं द्वारा किसानों के फसलों को नष्ट किया जा रहा है किसान को अपना लागत मूल्य भी निकाल पाना मुश्किल है। भाजपा जो कहती है ठीक उसका उल्टा करती है। प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉकस्तर पर जातीय जनगणना के समर्थन में संगोष्ठी बैठक चलता रहेगा यदि सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है तो समाजवादी पार्टी इसके लिए बड़ा जनसमर्थन जुटाकर कर आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशराज पटेल प्रधान व संचालन नि० जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव ने किया।.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, जिला महासचिव आनंद मौर्य, पूर्व प्रत्याशी शिवपुर विधानसभा आनंद मोहन गुड्डू यादव, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्य, मोदी यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ओपी पटेल, लालमन यादव प्रधान, हीरालाल मौर्य, उमेश प्रधान, हर्ष राजभर जितेंद्र पटेल सुनील सोनकर, महेश यादव बालकिशुन पटेल, बाबूलाल यादव, संजय यादव व हरिशंकर विश्वकर्मा आदि लोगो ने विचार व्यक्त किया।
महानगर नगरीय क्षेत्र का जातीय जनगणना संगोष्ठी का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शास्त्री घाट, वरुणा पुल, कचहरी पर संपन्न हुआ। जिसमें महानगर के 100 वार्डों से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर जातीय जनगणना का समर्थन किया। इसके लिए किसी भी प्रकार के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का वादा किया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रभारी डॉ० राजपाल कश्यप ने कहा कि स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण लागू नहीं किया होता तो आज पिछड़े, अति पिछड़े, दलित व वंचित समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। आज बीजेपी सरकार जातीय जनगणना न करा कर, पूरे देश में शोषितों, कमजोरो, अतिपिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है और खासतौर पर जो जातियां इस देश में अपने अधिकार, सम्मान और शिक्षा से बहुत पीछे छूट गई है। जैसे- बिंद, माली, काछी, कश्यप, पाल, धनगर, गडरिया, कुमार, लोहार बढ़ाई, निषाद, माली, लोधी, कुशवाहा, राठौर, राजभर, कुर्मी, नाई, चौरसिया आदि इस प्रकार की बहुत सारी जातियां हैं जो कि सदैव शासकीय, प्रशासनिक, शैक्षणिक, आर्थिक व राजनैतिक अधिकारों से वंचित रही है और यह भी पता नहीं कि देश-प्रदेश में इनकी कितनी संख्या है। इसलिए जातीय जनगणना बहुत जरूरी है। बीजेपी द्वारा लगातार आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, सरकारी संस्थानों में पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों का कोटा हड़पने का काम लगातार बीजेपी सरकार कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा व संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी लोकसभा वाराणसी श्रीमती शालिनी यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दक्षिणी किशन दिक्षित, अतहर जमाल लारी, मोहम्मद आलम,पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा पूजा यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, डॉक्टर मोहम्मद आलम, अजय चौधरी, शमीम अंसारी व दिलीप कश्यप आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।
इसके पश्चात शाम 4:00 बजे राजातालाब स्थित संपूर्णानंद लान में डॉ० राजपाल कश्यप द्वारा जिला पंचायत के प्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक कर जातीय जनगणना पर चर्चा किया गया।