वाराणसी: जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी संगोष्ठी के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरने के लिए सड़क से लेकर सदन तक मोर्चा खोल दी है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी डॉ० राजपाल कश्यप द्वारा प्रदेशव्यापी 'जातीय जनगणना' संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत जनपद वाराणसी से की गई।
शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे काशी विद्यापीठ, आराजी लाइन, सेवापुरी व बड़ागांव ब्लॉक की संगोष्ठी बैठक आयुषी मैरिज लान कोरौना, परमपुर जंसा रोड वाराणसी में संपन्न हुई।
संगोष्ठी बैठक को संबोधित करते हुए डॉ० राजपाल कश्यप ने कहा कि देश व प्रदेश में पिछड़े, वंचित समाज का भला या उनको अधिकार कैसे प्राप्त हो सकता है जब जातियों के लोगों की कितनी संख्या है ये ही नहीं पता हो, भाजपा सरकार विपक्ष में रहते समय जातीय जनगणना कराने का भरोसा देती है और सरकार बनते ही जातीय जनगणना को भूल जाती है 1931 की जनगणना के आधार पर ओबीसी की संख्या 52 प्रतिशत मानते हुए मंडल आयोग की आरक्षण सहित अन्य संतुति की थी स्वयं मंडल आयोग ने जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया था वही आरक्षण को समाज और देश हित में सही तरीके से लागू करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई बार जातियों के आंकड़ों की मांग की गई।
आज बीजेपी सरकार जातीय जनगणना ना करा कर, पूरे देश में शोषित, कमजोर ,अति पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है और खासतौर पर जो जातियां इस देश में अपने अधिकार व सम्मान और शिक्षा से बहुत पीछे छूट गई है जैसे- बिंद, माली, काछी, कश्यप,पाल, धनगर, गडरिया, कुमार, लोहार बढ़ाई, निषाद, माली, लोधी, कुशवाहा, राठौर, राजभर, कुर्मी, नाई, चौरसिया इस प्रकार की बहुत सारी जातियां जो कि सदैव किसी भी प्रकार का ना तो शासकीय ना प्रशासनिक ओर न ही शैक्षणिक अधिकार प्राप्त कर सकी ओर यह भी पता नहीं कि देश- प्रदेश में इनकी कितनी संख्या है। लेकिन आज तक बीजेपी ने इनके कंधों पर अपनी सियासी बंदूक रखकर चलाई है इसलिए समाजवादियों की पुरानी मांग रही है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी सनसौपाने ने बांधी गांठ पिछड़े पावे सो में साठ
जिसको लेकर लगातार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी विधानसभा व संसद में मुददा उठाते रहे है, जातीय जनगणना को सपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी मुख्य रूप से शामिल किया है लेकिन बीजेपी सरकार ने आज तक जातीय जनगणना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा सरकार ने पिछड़ों दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यको के खिलाफ लगातार षड्यंत्र कर उनके हक अधिकार पर डकैती डाल रही है और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, डॉ० राम मनोहर लोहिया जी व आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह जी के संघर्षों से मिले अधिकारों को छीनने का काम भाजपा सरकार कर रही है, बीजेपी द्वारा लगातार आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, सरकारी संस्थानों में पिछड़े दलितों आदिवासियों का कोटा हड़पने का काम लगातार बीजेपी सरकार कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू एवं धन्यवाद ज्ञापन महा निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक लालता प्रसाद निषाद, जिला महासचिव आनंद मौर्य, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,पूजा यादव,जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ओ०पी० पटेल, दिलीप कश्यप,जितेंद्र यादव मलिक,राम सिंह यादव, कन्हैया राजभर, भीष्म नारायण यादव, विवेक यादव, कमलाकांत प्रजापति, पाखंडी बिंद, मनीष सिंह, ऊदल पटेल, करीमउल्लाह अंसारी, बाबुलाल यादव, राहुल राजभर, इकबाल भाई, शीतला यादव पप्पू, रमापति राजभर, बाबुलाल सोनकर, पंधारी एडवोकेट, रामसुंदर व सचिन प्रजापति आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए। जातीय जनगणना को लेकर हर वर्गो मे उत्साह है रामनगर मे जातीय जनगणना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। नगरीय क्षेत्र की ओर महानगर के अन्तर्गत तीन विधान सभाओ का जातीय जनगणना संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को वरूणापुल स्थित शास्त्री घाट पर आयोजित है।