Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जिले में धान की खरीद लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी है. एक नवंबर 2022 से शुरू हुई खरीद 28 फरवरी तक चलनी है. विपणन अधिकारी के अनुसार ढाई 'लाख टन खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष सोमवार तक दो लाख 44 हजार टन धान की खरीद हो चुकी थी. अभी भी जो किसान बचे हैं वे क्रय केंद्र पर जाकर धान बेच सकते हैं.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन अब तक किसानों से 2 लाख 44 हजार टन धान खरीदा जा चुका है. जो निर्धारित लक्ष्य 2.50 लाख टन का 97.57 • प्रतिशत है. जनपद में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद चल रही है.  कोई किसान अपना धान विक्रय करना चाहता है तो केन्द्र प्रभारी से संपर्क कर अपना धान साफ सूखा करके ला सकता है.

क्रय केंद्रों पर नामित लेखपाल से भी संपर्क कर धान बेचा जा सकता है. किसी दिक्कत पर 18001800150 और कंट्रोल रूम नंबर 05412-262100 05412-260149 पर संपर्क किया जा सकता है. बताया कि हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा किसानों के धान की खरीद कर सकें.
रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: