Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) बैनर तले पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर एक विशाल मशाल जुलूस जिसमें सभी केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ,केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ ,खादी ग्राम उद्योग कर्मचारी संघ, डिफेंस सिविलयन एम्पलाइज यूनियन, उत्तर प्रदेश मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,राज्य कर्मचारी महासंघ ,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन शामिल रहे जो वाराणसी कैंट रेलवे परिसर से इंग्लिशिया लाइन होते हुए भारत माता मंदिर तक निकाला।

मशाल जुलूस में पुरानी पेंशन हक है हमारा लेकर रहेंगे नारे के साथ जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं नारे लिखी तख्तियां और मशाल जुलूस के साथ चल रही थी मशाल जुलूस के भारत माता मंदिर परिसर में पहुंचने पर सभा भी की गई जिसकी अध्यक्षता कर रहे  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष  शशिकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि कोई कर्मचारी नई पेंशन योजना से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए केन्द्र सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी पड़ेगी अन्यथा विवश होकर  हमारे प्रमुख नेता आदरणीय शिवगोपाल मिश्रा एवं हरि किशोर तिवारी जी को राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की घोषणा करते हुए दिल्ली कूच का आह्वाहन करना पड़ेगा जिसे पूरे देश का कर्मचारी अनुपालन करेगा ।

भारत माता मंदिर परिसर में आयोजित सभा में नार्दन रेलवे मेंस एसोसिएशन के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि अब कोई भी कर्मचारी चुप नहीं बैठेगा चाहे कुछ भी करना पड़े हम अपने नेता के आवाहन पर दिन प्रतिदिन संघर्ष को और तेज करेंगे लेकिन हर हाल में  संयुक्त रूप से मशाल जुलूस में शामिल लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: