चंदौलीः जंगल में बंद लाल रंग के ट्रॉली बैग में महिला का शव मिला है. महिला का शव पॉलिथीन में पैक कर ट्रॉली बैग में भारी गई थी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है.
बताया जा रहा है मृतक महिला के बाएं हाथ पर सरिता लिखा है. ट्रॉली बैग से दुर्गंध आने पर ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना. सोनभद्र- चंदौली सीमा पर घटना स्थल होने के कारण पहुंची दोनों जनपदों की पुलिस. एसपी के निर्देश एडिशनल एसपी नक्सल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए रवाना. चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गेदूरहवा महादेवा जंगल में मिला ट्राली बैग।
रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी