वाराणासीः मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के कन्दवा स्थित आनंद नगर कालोनी में महिला के सिर पर डंडे से वॉर कर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार आनंद नगर कालोनी निवासी देवचंद पांडेय मिर्जामुराद स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत है. वह दो बहनों अनिता पांडेय व बन्दना पांडेय से शादी किया है, और दोनो के साथ रहते है.
अनिता पांडेय का एक पुत्र देवेश पांडेय मेडिकल स्टोर चलता है,और बंदना पांडेय का एक पुत्र रितेश केंद्रीय विद्यालय में 10वी का छात्र है. एक पुत्री भी है जिसका नाम देवयंगी है. बंदना एक माइक्रोफाइनेंस कम्पनी में काम करती है.
थानाध्यक्ष मंडुवाडीह ने बताया कि सोमवार को बंदना पांडेय का पुत्र रितेश जब स्कूल से लौटा तो देखा कि अनिता पांडेय के सिर पर चोट लगा है. तो उसने सभी परिवार वालो को सूचना दिया.
मौके पर पहुची पुलिस ने शव के पास एक बास का टुकड़ा मिला है, सूचना पाकर डीसीपी वरुणा जॉन आरती सिंह भी पहुच गई. मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुचकर जांच पड़ताल किया. हत्या के कारणों का पता लगाने में प्रशासन जांच में जुटी.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला