Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


बांदाः जिला में तैनात एक महिला अधिकारी ने अपने कार्यालय में सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में छपी भ्रामक खबरों का स्पष्टीकरण पत्रकारों को देते समय अचानक भावुक होकर रोते हुए बताया कि जिले का एक कथित पत्रकार उनके विषय में क्षेत्र में भ्रामक खबरें छाप उनकी छवि को धूमिल करने को उतारू है. महिला अधिकारी ने बताया कि उसने उच्चाधिकारियों से भी उसकी शिकायत की लेकिन इस संबंध में कोई उनकी मदद करने को तैयार नहीं हुआ. 

महिला अधिकारी ने बताया कि उक्त पत्रकार उनकी छवि धूमिल कर जबरन उनसे आर्थिक सहयोग की मांग  रहा है सहयोग न देने पर  लगातार खबरें सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने की धमकी भी दे रहा है. महिला अधिकारी ने बताया कि वह उक्त पत्रकार की शिकायत जल्द ही वह जिले के आला अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग करेंगीं.

 दरअसल, पूरा मामला बांदा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने आया है. जहां जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार के खिलाफ किसी कथित पत्रकार ने अपने अखबार में भ्रामक,छवि खराब करने वाली खबर प्रकाशित कर उनसे अवैध वसूली का प्रयास किया. जब पत्रकारों ने महिला अधिकारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो महिला रोने लगी और बताया कि बांदा जनपद के ही एक कथित पत्रकार ने उनसे अवैध वसूली करने के लिए अपने अखबार में यह भ्रामक छवि खराब करने वाली खबर छाप दी.

 जिससे विभाग में उनकी छवि पर असर पड़ा है जिसके परिणाम स्वरूप अब अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. महिला अधिकारी ने बताया कि इस गलत खबर के खिलाफ कुछ अधिकारियों से शिकायत कर उक्त कथित पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए जाएंगी.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: