Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता महमूदपुर रेलवे फाटक कब्रिस्तान  के पास एक  महिला अफसाना पति बाबूलाल जनरल स्टोर दुकान में अपना मोबाइल लेकर समान खरीद रही थी इतने उचक्के दुकान के पास उस गरीब महिला से मोबाइल छीनकर ले कर भाग गए महिला के शोर मचाने पर भी उचक्के तेजी से फरार हो गए महिला के द्वारा बताया गया कि मोबाइल छीनने वाला व्यक्ति लल्लन उम्र करीब लगभग 35वर्ष सुनील उम्र करीब लगभग 30 वर्ष और अज्ञात में 4लोग थे इस घटना की सूचना लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई गई. 
 रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: