Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सेवापुरी बाल विकास परियोजना के तहत  संचालित नंदघर आंगनवाडी केन्द्र  पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल  वेदांता समूह की  सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया ने सेवापुरी के 44 नंदघरो में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के उपजिला समन्वयक फूल चन्द गुर्जर ने बताया की प्रतिदिन मनुष्य को कम से कम आधा घंटा रोज व्यायाम करना बहुत आवश्यक है योग से शारीरिक स्वास्थय मानसिक नियंत्रण और आत्म साक्षात्कार में सुधार होता है.

 साधना वर्मा ने बताया कि योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साँस लेने की तकनीक है. प्रमोद और गुड़िया ने बताया कि योग के द्वारा हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते है. आप सभी लोग योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये कई लोग कहते है योग क्यों महत्वपूर्ण है. आज अधिकतर लोग बीमारियों से ग्रसित रहते है  ऋषि और प्राची ने बताया की कई लोग चिंता ग्रस्त रहते है. 

जिस कारण अपना कार्य सही ढंग से नही कर पाते है इन सभी समस्याओ का समाधान ही योग है. साक्षी और निवेदिता ने बताया की व्यायाम करने से मोटापा दुबलापन और कमजोरी स्थिति से छुटकारा पा सकते है. इसलिए मेरा आप सभी से आग्रह है की रोजाना योग जरुर करे इस अवसर पर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव बचे महिला समूह की सदस्य बच्चो के अभिभावक गाँव के प्रभूधजन सी.एच.ओ ए.एन.एम आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा सहायिका इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

इस खबर को शेयर करें: