Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः अपना दल एस की मासिक बैठक बृहस्पतिवार 7 सितंबर 23 को जंगी रोड स्थित लोहंदी महाबीर, नाई समाज धर्मशाला, मीरजापुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल व राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल जी उपस्थित रहें। संचालन युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने कि। 


मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने कहा कि पार्टी के समर्पित सिपाही अपना दल प्रदेश सचिव व्यापार मंच स्वर्गीय कुलदीप सिंह पटेल जी के दु:खद निधन पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए इस वक्त हम और हमारी पार्टी अपना दल एस परिवार उनके परिवार के साथ हैं और उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के विस्तार में तेजी लाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में दायित्वों का निर्वहन कर शत-प्रतिशत परिणाम लाने का मंत्र दिया है। राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। तथा 2024 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत करने की जरूरत है। बता दे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारीगण को मुख्य अतिथि श्री पटेल के द्वारा माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत के क्रम में राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर एसपी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अवधेश पटेल, प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच डॉ आरके पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल उपस्थित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं तथा बधाई दीं। और कहा कि यह केवल यह नियुक्ति नहीं है यह एक संकल्प पद है। आज हम सभी का मकशद मिलकर अपना दल एस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है।

बैठक के दौरान प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव किसान मंच रामसमुझ सिंह पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच सुजीत पटेल, अशोक पटेल, हेमंत बिंद, संजय उपाध्याय, राजकुमार पटेल, राधेश्याम पटेल, रामाश्रय शर्मा, धनंजय सिंह पटेल, शंकर सिंह चौहान, विजय शंकर केसरी, श्रीमति अर्चना अग्रहरि, श्रीमती पिंकी सिंह, कु रोशनी जहां खान, पूर्व डायरेक्टर अरुणेश पटेल, रतन जायसवाल, डॉ श्याम कुशवाह, राजेश कुमार मौर्य, मनोज कुमार बिंद, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार पाल, स्वामी ओम प्रकाश, राजकुमार पाल, कन्हैया लाल पटेल, विद्या शंकर गौतम, शिव कुमार सोनकर, रामदास मौर्य, प्रशांत शुक्ला, जयशंकर पटेल, अभिषेक पटेल, लालजी सिंह पटेल, इंद्र कुमार चौहान, सतीश चंद पांडे, सूरज पाल, कैलाश यादव, शिव कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार तिवारी, शिवकुमार प्रजापति, सदानंद सिंह, विजय सिंह, मोनू शर्मा, मानिकचंद शर्मा, विजय शंकर शर्मा, किशन शर्मा, बलराम शर्मा, संतोष शर्मा, उमाशंकर सोनी, राहुल ओझा, इंजीनियर वैभव पांडे, हरिशंकर शर्मा, दयाशंकर शर्मा, रोहित सोनकर, अवधेश पाल, अमरनाथ बिंद, मनोज पाल, महेश प्रसाद कोल, राजदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: