Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः  स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत सीमेंट वर्क्स के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फिल्म एवं थिएटर निर्माण कार्य शाला में शामिल  प्रतिभागियों को विशिष्टता प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए. गौरतलब है कि इस कार्यशाला में श्री साईं पब्लिक स्कूल के लगभग 30 छात्रों ने प्रतिभाग किया था और आशीष लक्ष्य के द्वारा बताए गए फिल्म और थिएटर की बारीकियों को जाना था.


 साथ ही श्री आशीष ने एक 30 सेकंड की विज्ञापन फिल्म का भी निर्माण किया था. जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों ने भाग लिया था. मौके पर मार्स सीमेंट फैक्ट्री के निदेशक अंकित कुमार सिंह ने कहा कि हम भविष्य में इसी तरीके के और भी आयोजन करते रहेंगे ताकि बच्चों में फिल्म मेकिंग और थिएटर वर्किंग का भाव जगे और वे भविष्य  में कहीं पर इस विधा में भी अपना तथा दीनदयाल नगर का नाम रोशन करें.


 इस अवसर पर सौम्या जायसवाल, राजकुमार जयसवाल, सिद्धार्थ यादव, सीमा पांडे, रत्ना सिंह, पीयूष राठौर, गिरीश कुमार, कुमारी शिल्पा, चंदा यादव, कुमारी पूनम, रीता श्रीवास्तव,  समेत सभी प्रतिभागी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने किया.

 


 

इस खबर को शेयर करें: