![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658308633-WhatsApp Image 2022-07-20 at 2.49.08 PM.jpeg)
चंदौली: राष्ट्रीय कृमि दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय पुरैनी विकास क्षेत्र नियमताबाद पर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई.
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय यादव ने स्वयं बच्चों के सामने कृमि की दवा खा कर बच्चों को दवा खिलाई.
बच्चों को कृमि के विषय में बताया गया इस अवसर पर निधि त्रिपाठी अनीता यादव मनोरमा मौर्या मधुबाला आशा तारा सिंधु सूर्यावती उपस्थित रहे. 183 बच्चों के सापेक्ष 110 बच्चे दवा खाए. शेष बच्चों को उनके आने पर दवा खिलाई जाएगी.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह