
varanasi: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, पिछले कई दिनों से वह मेदांता में भर्ती हैं.जानकारी के अनुसार लगातार स्वास्थ्य में गिरावट होती जा रही है. जिस से उनके शुभ चिंतकों ने बचऊ वीर अखाड़ा बजरंगबली के दरबार में मुलायम सिंह यादव के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना में प्रार्थना हवन, पूजन किया गया.
सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में राजू पहलवान, घनश्याम पहलवान, विनोद यादव, रवि यादव, मल्लू पहलवान, धनेश्वर यादव, विपिन थापा, सुनील पहलवान, चंदन पहलवान, महेश यादव और विनोद हीरू पहलवान के साथ सीर गोवर्धनपुर के तमाम उनको चाहने वाले मौजूद थे.