भदोहीः गोपीगंज नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण के दो दिन बाद मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहा विधि विधान से पूजन अर्चन कर अपना दायित्व ग्रहण किया।मंगलवार को पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त दायित्व का निर्वहन करने पालिका कार्यालय पहुंचे जहां जुटे समर्थक ढोल तासा के बीच माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
श्री गुप्त पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर साष्टांग दंडवत कर नमन किया फिर कार्यालय में पहुंचे जहां विद्वान आचार्य शशि कुमार पाठक व जगदीश नारायण पाठक के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद अपने कुर्सी पर बिराजमान हुएlइसके उपरांत नगर के सभी सभासदों के साथ पालिका कर्मियों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री गुप्त ने पहले दिन नगर वासियों को 10 दिन के अंदर ट्राली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की घोषणा की।कहा कि नगर वासियों के सहयोग से नगर की हर समस्या का समाधान होगा कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगाl सबका साथ सबका विकाश की भावना कार्य किया जाएगा।इस मौके परकड़े दिन जायसवाल,सुरेश सिंह बघेल, रवि पांडेय,पिंटू यादव,विकास तिवारी,सूर्य प्रकाश पाठक, टुनटुन सेठ, संजय गुप्त,पिंटू सेवालाल आदि रहे।
रिपोर्ट- जलील अहमद