आगराः राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ में खेल महोत्सव के तहत आयोजित कुश्ती दंगल में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान का सम्मान करते हुए. दंगल आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू पहलवान" ठाकुर अनुज प्रताप सिंह अंकित पहलवान जी एवं उनकी समस्त टीम सभी को ध्यवाद दिया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह, राष्ट्रीय नेता भाजपा आर.पी.सिंह, भाजपा नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह, निर्वाचन अधिकारी कौशल, क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह, उम्मेद खलीफा, श्यामवीर पहलवान, कोमल पहलवान आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट- आरती यादव