Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


देवरियाः बरहज विधान सभा क्षेत्र जिसमें विभिन्न भार वर्ग में 57 जोड़ की कुश्ती हुई, उसके बाद फाइनल मुकाबला हुआ. विभिन्न भार के विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, यूपी केसरी जितेंद्र सिंह ने गदा और मेडल देकर पुरस्कृत किया. सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुश्ती अखाड़े प्राचीन खेल है, इनके संवर्धन के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है. ग्रामीण स्तर पर इस खेल को संरक्षित करने की आवश्यकता है. ऐसे आयोजनों से ही गांव के अखाड़े पुनः संचालित हो सकेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने कहाकि सरकार गांव में स्टेडियम का निर्माण करा रही है. खेलों के प्रति सरकार हर तरह से संसाधन मुहैया कराने का कार्य कर रही है.

 कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो भार वर्ग में गोरखपुर के सुरेंद्र और अनुज के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सुरेंद्र विजेता रहे, 61 किलो भार वर्ग में गोरखपुर के पहलवान अनिल यादव और मिर्जापुर के विकास यादव के बीच हुआ. जिसमें अनिल यादव प्रथम रहे, 65 किलो भार वर्ग में रेलवे गोरखपुर के जनार्दन यादव और गोरखपुर के आनंद के बीच मुकाबला हुआ, इस मुकाबले में आनंद यादव विजेता हुए. 70 किलो भार वर्ग में वाराणसी के रामजन्म यादव और गोरखपुर के राजन यादव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें वाराणसी के राजन यादव विजेता हुए. 70 किलो प्लस भार वर्ग चैलेंज कुश्ती मुकाबला बड़हलगंज के अनूप और रेलवे के पहलवान अजीत यादव के बीच हुआ, जिसमें बड़हलगंज के अनूप विजेता हुए. एकमात्र महिला कुश्ती का मुकाबला देवरिया स्टेडियम की पहलवान रूपाली गुप्ता और बागापार की पहलवान अंजली यादव के बीच हुआ, जिसमें स्टेडियम देवरिया की पहलवान रूपाली गुप्ता विजेता रही.

 विजयी प्रतिभागियों को सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, यूपी केसरी जितेंद्र सिंह ने गदा, प्रशस्ति पत्र, मेडल नकद पुरस्कार दिया. संचालन पवन सिंह और आभार आयोजक  मयंक दुबे ने किया. अखिलेश सिंह को जिन बच्चों के पिता नहीं है उन्हे निःशुल्क शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया. सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने आयोजक मयंक दुबे को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. जिससे ये युवा हमारे जिले और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में फैलाते हैं.

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह टिंकू, यूपी केसरी पहलवान जितेंद्र सिंह, रवि प्रताप सिंह, पहलवान अमित सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार ,अखिलेश सिंह, राहुल मल्ल, यशवंत सिंह, जन्मेजय सिंह, रोहित दुबे, कुश पाठक, शिवम दुबे, मिंटू, जय नारायण यादव, रामविजय उर्फ टिंकू सिंह,  मौजूद रहे.

रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा

इस खबर को शेयर करें: