वाराणसीः हनुमान घाट मंदिर रामनगर गोलाघाट में हर साल के भांति इस साल भी कुश्ती दंगल जोड़ी डबल्स गदा का आयोजन हुआ. जिसमें युवा बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजक के रूप में कल्लू यादव राजेश भैया बृजेश चौहान उपस्थित थे.
इस दौरान साथ में वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव , गोपाल , रिंकू चौहान वरिष्ठ लोग सम्मिलित हुए.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1692698917-213964773.jpeg)