Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: जिले में मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में योग शिविर लगाए गए. इसी क्रम में  राजकीय बालगृह (बालक )रामनगर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया

योग प्रशिक्षक सुशील कुमार गुप्ता के देख -रेख में संस्था में आवासित सभी बालक ,समस्त कर्मचारीगण एवं रामनगर वार्ड के सभासद सत्यनरायन मौर्य व मनोज कुमार यादव के साथ ही कुछ आस पड़ोस के लोग भी एक साथ योग किए.

वहीं सुशील गुप्ता द्वारा सूर्य नमस्कार आसन ,प्राणायाम ,बज्रआसन आदि आसन कराकर शरीर को स्वस्थ रखने के गुण बताया गया.

इस खबर को शेयर करें: