Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ: मिशन 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन में सामंजस्य बनाने के लिए और प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत को दुरूस्त करने के लिए योगी सरकार ने माइक्रो प्लान पर काम शुरू कर दिया है.


सुशासन के उद्देश्य से शानदार प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है. 25 जिलों की निगरानी वह खुद करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के पास भी 25-25 जिलों की जिम्मेदारी होगी.

योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारते हुए व्यवस्थाओं की पैनी निगरानी की जा सके, इसलिए यह तीनों भी सभी जिलों का दौरा करेंगे.

योगी सरकार 2.0 के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्पों को पांच साल की बजाए दो साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. सभी विभागों से 100 दिन, छह माह, एक साल, दो साल और पांच साल की कार्ययोजना तैयार कराई.

यह कार्ययोजना तय समय के साथ साकार होती चले, इसके लिए पहले-पहल मई में दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित सभी 16 कैबिनेट मंत्रियों को 18 मंडलों का प्रभारी बनाया गया।

सीएम योगी ने अब एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को समान रूप से 25-25 जिलों के प्रभर दिए हैं। और शेष बचे 25 जिलों की कमान अब वो खुद संभालेंगे.



उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा भ्रमण किये जाने वाले जनपद

गोरखपुर मंडल ( गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया)

बस्ती मंडल ( बस्ती, सिध्दार्थनगर, संतकबीर नगर)

देवीपाटन मंडल (गोण्डा , बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती)

आगरा मंडल ( आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी)

बरेली मंडल (बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर, पीलीभीत)

लखनऊ मंडल (लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, खीरी)

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा भ्रमण किये जाने वाले जनपद

कानपुर मंडल (कानपुर नगर,कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, फरूर्खाबाद)

झांसी मंडल ( झांसी, ललितपुर, जालौन)

चित्रकूट मंडल ( बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीदपुर)

प्रयागराज मंडल ( प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़)

मिर्जापुर मंडल ( मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र)

अयोध्या मंडल ( अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी)

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रमण किये जाने वाले जनपद*

सहारनपुर मंडल ( सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली)

मेरठ मंडल ( मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुध्दनगर, बुलंदशहर, हापुड, बागपत)

मुरादाबाद मंडल (मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा,बिजनौर, संभल)

अलीगढ़ मंडल (अलीगढ़, एटा,कासगंज हाथरस)

वाराणसी मंडल (वाराणसी, गाजीपुर,जौनपुर, चंदौली)

आजमगढ़ मंडल (आजमगढ़, बलिया,मऊ)

रिपोर्ट- सपना दुबे

इस खबर को शेयर करें: