![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655378966-download.jpg)
वाराणसीः अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए हिंसक रुप को अपना रहे. उनका मानना है कि कई सालों से भर्ति नहीं निकली है और अब निकली भी है, तो संविदा में जो की सेना में भर्ती करने वाले युवाओं के लिए गलत है. इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से बड़ी अपील की है.
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बड़ा भरोसा दिलाया है. उन्होंने ने ट्वीट कर लिखा युवा साथियों, 'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. इसकी महत्ता को देखते हुए आप किसी बहकावे में न आएं. मां भारतीय की सेवा के लिए संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी. जय हिंद।
वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गुरुवार को दिन में बड़ी संख्या में युवा अग्निपथ के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों को जाम कर दिया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस योजना को रद करने की मांग की और 'अग्निपथ योजना वापस लो' के नारे भी लगाए.
रिपोर्ट- अनंत कुमार