वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात रेलवे महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक नग्न अवस्था में ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर बैठ गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. नग्न अवस्था में इंजन पर बैठे युवक को देख हर कोई हैरान हो गया. जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार युवक को बैठे रहने की अपील कर रहे थे, क्योंकि यदि युवक इंजन के ऊपर खड़ा होता तो वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाता. इससे बड़ा हादसा हो सकता था.
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल उतार लिया, तब रेलवे महकमे ने राहत की सांस ली. नग्न युवक के उतरने पर पता चला कि युवक एक विक्षिप्त (मानसिक स्थिति ठीक नहीं ) हैं. जीआरपी के जवान नग्न युवक को कपड़े से ढककर अपने साथ ले गए. युवक को ट्रेन के इंजन से उतारने में जवानों को करीब आधे घंटे का समय लगा. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की सुझबुझ से विक्षिप्त युवक की जान बच गई, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
यात्री मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुझबुझ के साथ युवक को नहीं उतारते तो युवक की जान भी जा सकती थी. यात्रियों की मानें तो युवक विछिप्त होने की वजह से कुछ भी बताने में असमर्थ था.