वाराणसीः भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी होते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह,प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर राजेश सिंह और चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड अश्विनी राय पहुंचे जानकारी के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के पास पिट्ठू बैग था सिर से खून बहा था और हाथ-पैर में चोट था.
पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार उसकी मौत वीडीए अपार्टमेंट के छत से गिरने से बताई जा रही है सवाल यह है की आखिर युवक यहां आया ही क्यों था मौके पर जमा भीड़ में दबी जबान चर्चा थी कि बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला से मिलने प्रभात आया था और ताला बंद देखकर छज्जे के रास्ते बालकनी में जाने के प्रयास के दौरान छज्जा टूटकर नीचे गिरने के कारण प्रभात भी नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इस महिला से मिलने अक्सर पुरुषों का आना जाना होता है कहने को यह लेडीज ब्यूटी पार्लर संचालित करती है यह जांच का विषय है की युवक रात में किसी अन्य महिला से मिलने क्यों आएगा पुलिस को युवक के पास मिले पर्स से उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त हुई आधार के अनुसार युवक का नाम प्रभात कुमार पुत्र शिवचंद्र कुमार निवासी अमोघपुर मुंगलसराय चंदौली निवासी है पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दी गई है उधर पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया!
रिपोर्ट- रिम्मी कौर