वाराणसीः विश्वसुंदरी पुल की रेलिंग पर सामान रखकर एक युवक गंगा में कूद गया. चर्चा है कि युवक के साथ एक किशोरी भी गंगा में कूदी थी लेकिन उसका अभी पता नहीं चल पाया है. यह घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है. बैग रखे कागज से युवक की पहचान रंजीत यादव पुत्र रामवृक्ष यादव उम्र 19 वर्ष की है.
पुलिस द्वारा मिली सूचना से रणजीत के परिजनों में कोहराम मच गया. रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह ने बताया कि युवक के पिता रामवृक्ष यादव ने बताया कि रंजीत घर पर ही रहा था खेती बारी में हाथ बंटाता था. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बारे में जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.