अयोध्याः शमसुद्दीन पुर थाना में बाइक सवार 30 वर्षीय सुरेंद्र यादव अपने घर शमसुद्दीन पुर से देवकाली जा रहा था तभी देवा हॉस्पिटल के सामने ओवरब्रिज पर अचानक चाइनीज मंझा गले में आकर फस गया. जिससे गला कट गया और खून बहने लगा, युवक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.
आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बेहोशी हालत में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया. पीड़ित के भाई जगन्नाथ यादव ने जिला अधिकारी और प्रशासन से माँग की है चाइनीज मंझा बंद कराया जाए जिससे हमारे तरह किसी और परिवार के साथ ये घटना ना हो सके.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी