Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आरती सिंह  पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त विदूष सक्सेना रोहनियां के पर्यवेक्षण में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर -ए-खास की सूचना पर मड़ौली चौकी इंचार्ज सौरभ पाण्डेय ने मोबाइल चोरों सहित, महंगे मोबाइल को चोरो सहित बरामद किया.
 

सम्बन्धित वांछित अभियुक्त उज्ज्वल सेठ उम्र 20 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश सेठ रानीपुर तुलसीपुर थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को रविवार को भुल्लनपुर पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया  गया. अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गए. उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

विवरण पूछताछ के बारे में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि- अभियुक्त उज्ज्वल सेठ ने पूछताछ करने पर बतया कि मैं इन्डस्ट्रीयल स्टेट शिवदासपुर में स्थित स्टोर में डिलवरी बॉय हूँ और वहां से दिनांक 01.12.2022 को 4 मोबाइल मैने अक्टूबर माह में उसी स्टोर से चुराया था इन सब मोबाइल फोन को लेकर मैं बेचने की फिराक में था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: