वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मन्दिर के पास छात्र नेता योगी प्रवीण राय ने घोसी सांसद अतुल राय के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय सहित आस पास के लोगो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस दौरान आयोजक योगी प्रवीण राय ने कहा कि माननिय सांसद के जन्मदिवस को विगत 5 वर्षों से हम लोग सेवा दिवस के रूप में मना रहे है हमारा प्रयास रहता है कि रक्त के अभाव में किसी को जान न गवाना पडे .
इस अवसर पर शन्तु सिंह, विनीत सिंह, सचिन सिंह, गोलू, राहुल राय, अखिलेश यादव, साहिब हुसैन, आशुतोष चौबे, योगेश राय, प्रिंश प्रत्यूष, नितेश आनन्द और विनीत सौरभ आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर