Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अमेठिः संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस की कार्य शैली नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियो एवं पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई. मृतक के परिजनों ने सीओ अमेठी पर गंभीर आरोप लगाया है. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशाशन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया.

मुंशीगंज थाना क्षेत्र के चंदौकी निवासी विजय सिंह का शव थाना क्षेत्र के भुसियवां के पास सड़क पर अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा मिला था. पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पीएम हेतु भेज दिया था. आज शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने चंदौकी गांव के पास बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई जिस दौरान अमेठी सीओ के ऊपर परिजनों ने गंभीर आरोप भी लगाए.

वही, मृतक की पत्नी ने बताया कि परसों हमारे पति 1:00 बजे कार्ड देने के लिए सुधा दीदी के यहां निकले थे, रास्ते में सौरभ मिश्रा ने उन्हें मार दिया, मुझे नहीं पता कि क्या दुश्मनी थी पर परसों जब मैंने फोन किया तो सौरभ मिश्र पैसे के बारे में पूछ रहे थे, कल सुबह भी पैसे की बात को लेकर दोनों में बाते हो रही थी, मुझे न्याय चाहिए, मैं उनको अपने हाथो से मारूंगी, तभी अपने पति की लाश जलने दूंगी, पुलिस वालों ने कुछ नहीं कहा, मुझे न्याय चाहिए.


वही, मृतक का बहनोई विजय सिंह ने बताया कि हम लोग शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  एक उद्देश्य है, पीड़ित परिवार को न्याय मिले, जिस न्याय की आस में उसका परिवार कल से परेशान हैं, हम लोगों को घटना की जानकारी सुबह 9:00 बजे हुई तभी से हम लाश का इंतजार कर रहे थे. जहां हमारे समाज में अपने रीति रिवाजों के साथ पार्थिव शरीर का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. पर इस घटना से हम सभी लोग आहत हुए हैं जिसे हम बया नहीं कर सकते. हम लोग उस औरत के लिए ये प्रदर्शन कर रहे है,जिसके साथ ऐसी घटना घटित हुई है,उसी औरत के लिए हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं. 

मैं सब को नहीं कहता पर कुछ प्रशासन अधिकारियों की किस सोच अच्छी नहीं है ऐसे लोगों को ऐसे संवैधानिक पदों पर बैठने का कोई अधिकार नहीं. जिनको लोगों से बात करने व स्थिति के अनुसार वार्तालाप करना ना आता हो कुछ अधिकारी मौके पर आए मुंशीगंज थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ललन सिंह, पर क्षेत्राधिकारी ललन सिंह ने हम लोगो की भावनाओ को आहत किया, उनका आवेश ऐसा था जो कहीं ना कहीं समाज में स्वीकारा नहीं किया जा सकता,उनके शब्द अच्छे नही थे,जिस भाषा का उन्होंने उपयोग किया,वे सक्षम अधिकारी के नहीं हो सकते. मैं दिल्ली में रहता हूं,उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने का रास्ता भूल जाओगे,मैं भी एक सक्षम परिवार से हूं,पढ़ा लिखा हु,दिल्ली में कार्यरत हु,मैं योगी जी से निवेदन करता हूं कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को ऐसी जगह भेजा जाए जहां के ये काबिल है,साथ ही एसपी अमेठी और जॉन डीआईजी साहब से भी अनुरोध है कि जिस तरह क्षेत्राधिकारी का व्यवहार हमारे और गांववालों के प्रति रहा यह कदापि बर्दाश्त नहीं है. 

रिपोर्ट- हंसराज सिंह

इस खबर को शेयर करें: