वाराणसीः जेतपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़िया पोखरा में नहाते समय बुधवार की सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की डूबने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जैतपुरा थाना प्रभारी ने तत्काल एनडीआरएफ को सूचना दी काफी मशक्कत के मृतक को तालाब से निकाल लिया गया .
मृतक की शिनाख्त पवन कुमार भारती पुत्र बाबूलाल भारती निवासी अशोक विहार कॉलोनी पहाड़िया के रूप में हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन रो रो कर बुरा हाल मित्र के छोटे भाई परमेश्वर कुमार ने बताया कि पवन मजदूरी का काम करता था. वह मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण भली-भांति करता था तालाब में नहाते समय उसके 4 दोस्त भी मौजूद थे परिजन का कहना है पोस्टमार्टम ना कराने की मांग प्रशासन के सामने लेकिन प्रशासन ने अपनी कार्रवाई करते हुए विधिक कार्रवाई करने में जुटी है .
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी