Varanasi News : गंगा नदी में डोमरी घाट के नज़दीक डूबे युवक विष्णु यादव (उम्र 23) पुत्र बोदी यादव खजूरी गोला लालपुर वाराणसी का रहने वाला कल देर रात डूब गया था.
जिसकी सूचना मिलने पर एनडीआरएफ इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह दशाश्वमेध घाट की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ के गोतखोर द्वारा अथक प्रयास से युवक का शव को निकाल लिया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.