Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः थाना बलदेव के यमुना किनारे खड़े रा घाट पर आज सुबह एक युवा पहलवान रोहित पुत्र विजय उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी गांव हथोड़ा  आज सुबह 7:00  बजे खडेरा घाट पर अपने साथियों के साथ यमुना स्नान करने आया था स्नान करते समय किसी गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया स्थानीय निवासी किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रशासन को सूचना दी तो एस एच ओ बलदेव संजय त्यागी और तहसीलदार विवेकशील यादव मौके पर पहुंचे स्थिति देखकर तुरंत गोताखोरों को बुलाया दो स्ट्रीमर मंगाए आते ही गोताखोर ढूंढने में लग गए 4 घंटे भरपूर प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली है प्रयास जारी है.

खंडेरा घाट पर बने आश्रम राम दुलारे तुम रखवारे आश्रम के महंत नारायण दास त्यागी जी महाराज ने बताई चौंकाने वाली बात खड़ा घाट पर हर वर्ष दशहरा के दिन लाखों श्रद्धालु यमुना स्नान करने आते हैं मगर प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की जाती है थाना बलदेव से हर वर्ष दो सिपाही ड्यूटी पर तैनात रहते हैं जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था की  नहीं की जाती है और ना ही कोई जिला प्रशासन से कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए आता है हर वर्ष यहां कोई न कोई घटना होती रहती है प्रशासन से अनुरोध है दशहरा पर्व पर यहां पर लाखों श्रद्धालु आते हैं प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाए.

रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: