Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पटनाः सेना में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध बिहार सहित कई राज्यों में किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई इस स्कीम से बिहार के युवा वर्ग में आक्रोश व्यापत है. जिसके चलते आज बिहार के जहानाबाद, बक्सर में छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. वहां छात्रों ने सड़को NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी भी किया.  

वहीं आर में भी छात्रों ने प्रदर्शन के दूसरे दिन को जारी रखते हुए आरा के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. यहीं आक्रण रुप देश के कई ईलाको में देखने को मिला दिल्ली-जयपुर हाइवे को युवाओं द्वारा जाम किया गया है. 
  
युवाओं का कहना है कि सरकार ने पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की अब भरती भी निकाली है तो सिर्फ 4 साल की सालो से जो युवा भर्ती का इन्तेजार कर रहे है उनका क्या.

 

रिपोर्ट- श्वेता सिंह

इस खबर को शेयर करें: