वाराणसीः मंडुआडीह क्षेत्र के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से दीपक बिंद, उम्र लगभग 18 वर्ष का पैर ट्रक से कुचल गया. तमाशबीन बनी भीड़ के बीच में मंडुआडीह पुलिस को मामले की जानकारी किसी ने नहीं दी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह घायल युवक को अपने खर्च पर प्राथमिक उपचार कराया इसके बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शिवपुरवा थाना सिगरा निवासी विक्रम बिंद का पुत्र दीपक बिंद सरकारी पुरा स्थित एक स्कूल में 11वीं का छात्र है अपने दोस्त के साथ बाइक से मंडुआडीह चौराहे की तरफ जा रहा था. तभी थाने के समीप एफसीआई की ट्रक जा रही थी. चपेट में आने से उसका पैर कुचल गया.
मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने घायल छात्र का ब्लड ज्यादा गिरते देख नजदीक के हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज कराया, यहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में अन्य जांच करा कर उसका उपचार शुरू कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह का इस क्षेत्र में नेक काम के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला