Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जिले में एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है लेकिन इसकी सेवा मिलने में एक से दो घंटे लग जाते है. ऐसे में कई बार मरीजों की जान पर संकट आ जाता है. एंबुलेंस की कमी व लापरवाही से मरीजों को समय से इलाज मिलना मुश्किल हो गया है.

 शहाबगंज थाना अंतर्गत लटाव गांव के पास चलती बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति इलिया थान क्षेत्र के सलैया का बताया जा रहा है.

सलैया गांव निवासी रोशन उम्र 35 वर्ष पुत्र पन्ना राम किसी काम से आज सुबह काटा से गनेशपुर की ओर जा रहा था अभी चकिया चंदौली मार्ग लटाव गांव के पास पहुंचा ही था की रोड पर गड्ढे होने के कारण संतुलन बिगड़ गया  जिससे युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस को फोन कर  सीएचसी चकिया भेजवाया गया. सिर में गम्भीर चोट होने से इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है. 

रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: