वाराणसीः विनय शर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र उमेश शर्मा निवासी भीलवाड़ा राजस्थान अपने दोस्तों रजत जोशी , प्रभाकर स्वामी, धनित सैनी व प्रिया सुधार के साथ तुलसी घाट पर गंगा जी मे स्नान कर रहा था. तभी अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण रजत जोशी, विनय शर्मा व प्रभाकर स्वामी डूबने लगे. चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगो ने रजत और प्रभाकर को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन विनय शर्मा डूब गया.
सूचना पर पहुंचें अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा ने जल पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम की मदद से डूबे विनय शर्मा की तलाश कर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेजा जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है.