Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज के पीछे मैदान का है जहां पर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. जीशान, सलमान, गोलू ,आसिफ, गिलधारी, नशे में धुत  इन लोगों ने क्रिकेट खेल रहे युवक को जमकर पीटा साथ ही लाठी-डंडे वह तमंचे की बट से जमकर मारा.


 उसके बाद वहां से यह बोलते हुए भागे अगर तुमने हमारी कहीं शिकायत की तो दोबारा तुम्हें जान से मार देंगे. संबंधित चौकी मर्दन नाका प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया ना ही मुकदमा दर्ज किया. कहीं ना कहीं पुलिस को ऐसे मामले में लापरवाही करने का नतीजा देखा जाता है. अब देखना यह है क्या इसमें संबंधित अधिकारी पीड़ित को पीड़ित को न्याय दिलाएंगे या नहीं.


रिपोर्ट- फयाज खान

इस खबर को शेयर करें: