
वाराणसी : सिगरा नगर निगम उप केन्द्र में बिजली संविदाकर्मी पर बिजली चेकिंग के दौरान आपर्टमेंट के अंदर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गिरफ्तारी की मांग की गई.
बिजलीकर्मियों ने धरना के दौरान मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है. धरनागत लोगों ने बताया की 15 जून रात्रि 11 बजे के आसपास सिगरा क्षेत्र स्थित आपर्टमेंट में एचडीओ ने बिजली चोरी रोकने के लिए बॉक्स सील करने के लिए संविदा कर्मचारी पहुंचे थे. जिन्हें मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसको लेकर बिजली कर्मी आक्रोशित दिखें.
वहीं, लोगों ने बिजली चोरी व सरकारी काम मे बांधा मारपीट में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी गई है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार